वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना लालगंज के उ0नि0 विनीत उपाध्याय मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कालाकांकर रोड, देसी शराब के ठेके के पास से 01 व्यक्ति अखिलेश पाल पुत्र नन्हेलाल पाल निवासी पकड़िया थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न बैंको के 37 अदद एटीएम कार्ड, एक चिमटीनुमा डिवाइस (उपकरण), एक ब्रेजा कार (जिस पर गलत नम्बर अंकित है), एक अदद मोबाइल फोन व एटीएम फ्रॉड के 22400 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे / भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारा एक गिरोह है, हम लोग काफी दिनों से घूम-घूमकर लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर, उनका कोड जानकर फर्जी तरीके से एटीएम से पैसा निकालते हैं।
हम लोग ऐसे एटीएम की तलाश करते हैं जहां गार्ड न हो व पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, फिर वहां ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो देखने में सीधे-साधे या ग्रामीण परिवेश के लगते हों, ऐसे लोगों के बगल में खड़े होकर बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास लिए एटीएम कार्ड से बदल लेते हैं व उनका पिन जानकर दूसरे एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं।
चिमटीनुमा डिवाइस को हम लोग जहां एटीएम से पैसा निकलता है वहीं लगा देते हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देता और जब कोई पैसा निकालता है तो पैसा उसमें फंस जाता है, जिसे हम लोग बाद में निकाल लेते हैं। अभियुक्त द्वारा बरामद मोबाइल फोन व ब्रेजा कार के बारे में बताया गया कि यह हम लोगों ने एटीएम फ्रॉड के पैसे से ही खरीदे हैं एवं मेरे पास से जो पैसा बरामद हुआ है वह भी एटीएम फ्रॉड का ही है।
मैं व मेरे साथी घूम-घूमकर एटीएम से फ्रॉड करते हैं व उससे प्राप्त पैसों को आपस में बांट लेते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ