सलमान असलम
कैसरगंज बहराइच।कैसरगंज ग्राम डिहवा शेर बहादुर सिंह में स्थित लगभग 16 एकड़ तालाब में जहरीली दवा डालने से भारी संख्या में मछलियां सहित जीव जंतु पानी मे ऊपर तैरते नजर आए ।
आक्रोशित ग्राम वासियों ने समाजसेवी तौहीद आलम को अवगत कराया, जिस पर ग्रामीणों के साथ तालाब पर पहुंचकर दवा डालने वाले सुरेश से पूछा । उन्होंने स्वीकार किया कि हमने 3 दिन पहले तालाब में दवा डाला था क्योंकि मैं सिंघाड़ा का व्यवसाय इसी तालाब से करता हूं और ग्रामीण इसमें मछलियों का शिकार करते हैं ।
इसलिए जहरीली दवा डाली है ग्रामीणों ने कहा कि इस तालाब पर किसी का पट्टा नही हुआ है तालाब का पानी भी जहरीला हो चुका है ।
इस संबंध में प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी कैसरगंज को दे दिया।
इस मौके पर मौजूद रमेश कुमार ,राजू जख्मी ,नवरंगी महाराज,परवीन ,कलीमुद्दीन, अब्दुल हसीब ,मोहम्मद शकील, बबलू ,राजू डिहवा राजू नौगईया समीम काजल जग्गा साबिर बुधाई ननकू अंसारी ननकू काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ