राजू शुक्ला
मनकापुर गोण्डा:शिक्षा क्षेत्र छपिया के प्राथमिक विद्यालय रानीजोत मसकनवां में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य मे अवरोध बने सागौन के पेड़ को प्रधान ने बिना विभागीय अनुमति लिए कटवा दिया।प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र छपिया के रानीजोत मसकनवा प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य कराया जा रहा है , निर्माण कार्य में अवरोध बन रहे सागौन के पेड़ों को प्रधान श्याम बाबू ने बिना विभागीय अनुमति लिए रात में कटवा कर धराशायी कर दिया ।
मामले में ग्रामीणों के शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह के निर्देश पर प्रधानाध्यापक महेश मिश्रा ने सागौन के हरे पेड़ काटने के संबंध में छपिया थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की ।
थानाध्यक्ष छपिया संदीप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । इसकी जांच मसकनवा चौकी इंचार्ज को सौपी गयी है।
वही इस बावत ग्राम प्रधान श्याम बाबू ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य में सागौन बाधा बन रहे थे, बच्चों के भविष्य को लेकर पेड़ कटवाना नितांत आवश्यक था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ