यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज।।गोण्डा।।थाना मोती गंज के चकसड गांव में दो पक्षों में बिजली का तार केविल जोड़ने को लेकर मार पीट दोनों तरफ से चार लोगों को आई चोटे।
प्रथम पक्ष से नसीम बानो पत्नी रहमत अली निवासी गांव चकसड ने आरोप लगाते हुए बताया विपक्षी गण सालिक राम मौर्या, ओमकार ननका वती सहित अन्य लोग जबरन हमारे घर के उपर से बिजली तार केविल जोड रहे थे घर के सामने उपर से तार जोड़ने का बिरोध किया तो बिपक्षी गण ने मुझे मारा पीटा काफी चोटे आई।
वहीं दूसरी तरफ से वादी ननका वती पत्नी सालिक राम ने प्रार्थना पत्र देकर बताया बिना वजह पुरानी रंजिश को लेकर जुम्मन,बेचन,इबरार, इरफान रास्ता रोक कर मारने लगे हल्ला मचा तो हमारे घर वाले बचाने आये। तो बिपक्षीगणो ने मारा पीटा।
थाना अध्यक्ष प्रवोध कुमार ने बताया दोनों तरफ से प्रार्थना दिया गया है क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की समुचित जांच कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ