राजू शुक्ला
मनकापुर गोंडा: पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने युवक को लाठी-डंडों, मुक्का - थप्पड़ से से मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी।
पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मनकापुर थाना क्षेत्र के बनकसिया शिवरतन सिंह के मजरे ईश्वरी सिंह पुरवा गांव निवासी अलगूराम पुत्र रामपति कोरी (अनुसूचित जाति)ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार शाम को उसका भतीजा अरुण कुमार पुत्र सहदेव गांव के पास स्थित विद्यालय के पास दुकान पर बैठा था कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के बनकटवा दिनारा गांव निवासी विपक्षीगण मो• इस्माइल पुत्र मो• जुमाई , मो• शरीफ पुत्र इसराइल और इन्सान अली पुत्र अज्ञात लाठी-डंडों से लैस होकर आए और पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने लगे।
विपक्षियों ने लाठी डंडा मुक्का थप्पड़ से पिटाई करने के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी। शोर सुनकर आए रामपति कोरी व मुकेश पुत्र तिलकराम मौके कर बीच बचाव कराने लगे ।
इस दौरान भी लाठी डण्डा व मूका थप्पड़ से मारा, जब काफी लोग कठ्ठा हो गये तो उक्त विपक्षीगण जति सूचक गाली देते हुए जान माल की धमकी देकर भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ