मायके पक्ष से जानकारी पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम के लिए
आयुष मौर्य
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा में थाना ईसानगर क्षेत्र के सरावल गांव में संदिग्ध परिस्थियों में फांसी के फंदे पर झूली 24 वर्षीय विवाहिता की जानकारी पाकर पहुचें मॉयके पक्ष ने पुलिस को सूचना देकर विवाहिता की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाएं जाने का आरोप लगाया है।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के सरावल मजरा लौकाही मल्लापुर निवासी छोटकन्नू यादव की 24 वर्षीय पत्नी संजू का मंगलवार को उसके घर मे संदिग्ध परिस्थियों में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिलने की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुचीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
वहीं मायके पक्ष ने बेटी की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की बात कही है।
जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को भाई की तेरहवीं में जाने को लेकर पति पत्नी में हुई थी मारपीट
ग्रामीणों की माने तो कुछ दिन पहले मृतका संजू के भाई की मौत हो गई थी, जिसकी तेरहवीं सोमवार को थी।
तेरहवीं में जाने के लिए पति पत्नी में कहासुनी के बाद सोमवार को मारपीट भी हुई थी,जिसके बाद उसका शव फांसी के फंदे पर लटकने की जानकारी हुई।
वहीं गांव में पहुचें मायके पक्ष के बीच कुछ समय तक सुलह समझौता करने का प्रयास भी किया गया पर मृतका के पिता छैलू निवासी केवलपुर पिपरिया जनपद बहराइच ने पुत्री की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की बात कहते हुए सुलह करने से मना कर दिया।
फिलहाल कुछ भी अब सच्चाई का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ