रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बच्चे को स्कूल छोड़ कर घर वापस लौट रहा एक युवक की सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
जिसे करनैलगंज सीएचसी लाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा करनैलगंज क्षेत्र के बम्पुलुस निवासी सुरेंद्र मौर्य 45 वर्ष पुत्र अर्जुन मौर्य शुक्रवार की सुबह साइकिल से बच्चे को परसपुर रोड स्थित पीएस मेमोरियल इंटर कालेज छोड़ने गया था।
वापस लौटते समय बस स्टॉप तिराहे के समीप एक तीव्र गति से आ रही कार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों की मदद से घायल को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से आहत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ