बीपी त्रिपाठी
धानेपुर, गोंडा:भीषण गर्मी में अघोषित बिजली की कटौती को ले कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम उदार वर्मा व हाईकोर्ट अधिवक्त सुरेन्द्र मिश्र सूर्य ने क्षेत्रवासियों के साथ सामूहिक रूप अधिशाषी अभियन्ता को सम्बोधित छः सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया है।
इस दौरान सुरेन्द्र मिश्र ने कहा की करीब दो महीने से क्षेत्र की विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप चल रही एक तरफ सरकार सोलह से अट्ठारह घण्टे बिजली देने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में क्षेत्र की आपूर्ति लचर चल रही है।
उन्होंने कहा है की अगर ब्यवस्था सुधारी नही गयी तो क्षेत्रवासियों के साथ जनांदोलन करने को बाध्य होंगे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा की धानेपुर बाज़ार के कई मोहल्लों में लगे बिजली के तार ज़र्ज़र हो चुके है, कई ट्रांसफार्मर ऐसे हैं जिनकी क्षमता में बृद्धि तो नही हुयी किन्तु कनेक्शन का भार बढ़ा दिया गया है ।
जिससे आये दिन ट्रांसफार्मर जलने अथवा तार टूटने जैसे समस्या की वजह से आपूर्ति ठप हो जाया करती है।
हर महीने मीटर रीडिंग न होने की वजह से लोगो का बकाया अधिकार बढ़ जाने पर उपभोक्ताओं का तरह तरह शोषण किया जाता है।
बारिश न होने की वजह से जो किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए बिजली का मोटर लगा कर य टुल्लू पम्प से सिंचाई करते है उन पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जाती है।
इन सभी मांगों को ले कर पूर्व जिलापंचायत सदस्य अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ज्ञापन सौपा है जिसमे मुख्य रूप से श्याम बाबू कौशल
अनिल गुप्ता, संदीप सोनी, फरहान अंसारी, संतोष दूबे, राज कौशल, रवि शुक्ला, राजू मिश्रा, विशाल वर्मा उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ