गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ में दरोगा की दंबगई का मामला सामने आया है।मामला लालगंज कोतवाली के बंजारा होटल का है जहां एक दरोगा और होटल कर्मियों के बीच विवाद हुआ है।
आरोप है कि गुर्गों संग होटल में खाना खाने पंहुचा दरोगा सुनील राय ने होटल के रूम का कैमरा को घुमा दिया,
दरोगा ऐसा क्यों कर रहा क्योंकि उसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में ना कैद हो,दरोगा पर होटल कर्मियों से गाली-गलौज का करने का लगा है ।
गंभीर आरोप,होटल में जबरन शराब पीने का भी कर्मचारियों ने लगाया आरोप,होटल के कैमरे में तस्वीरे ना हो कैद कैमरे को दूसरी तरफ घुमाया,दरोगा ने खड़े होकर होटल का कैमरा दूसरी तरफ घुमाया,
कैमरे में कैद हुआ दरोगा का करतूत,दो दिन पहले 11 बजे रात होटल में अपने साथियों संग खाना खाने गया था दरोगा,एसपी सतपाल अंतिल ने मामले में दिए जाच के आदेश।अंतु कोतवाली के किठावर चौकी में तैनात है दरोगा सुनील राय,होटल मालिक ने दरोगा को फोन कर लगाई है फटकार,उसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ