गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां तत्कालीन दरोगा ने गिरीश धर दुबे का बड़ा खेल कर दिया है।
दारोगा गिरीशधर दुबे ने मुकदमों की सीडी गयाब कर दिया है।
संग्रामगढ़ थाने में तैनाती के दौरान दारोगा ने बड़ा कारनामा कर दिया है।
आपको बात दे कि दो दर्जन से अधिक मुकदमों में न तो चार्जशीट भेजी है ना तो न्यायालय को फाइनल रिपोर्ट।
वही ट्रांसफर के बाद मुकदमे की चार्ज लिस्ट न देकर दरोगा ने गायब कर दिए मुकदमे से जुड़े रिकॉर्ड।
थाने से लेकर सीओ कुंडा के दफ्तर तक केस डायरी खोजने में हैरान रही पुलिस।
संग्रामगढ़ थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय ने दारोगा के खिलाफ धारा 409 के अंतर्गत लिखवा दिया मुकदमा।
उप निरीक्षक गिरीश धर दुबे वर्तमान समय में पट्टी थाने में तैनात है।इस तरह की घटना सामने आने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है।
अब इसे दरोगा की लापरवाही काहे की जानबूझकर किया गया कारनामा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ