बीपी त्रिपाठी/रमेश कुमार
गोण्डा:कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुभागपूर के मोफिया में बीती रात चोरों ने जलील मोहम्मद के घर से लाखो के जेवरात सहित हजारों की नकदी समेत एटीएम कार्ड तक चुरा कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली देहात में लिखित दी है।
घटना बीती रात्रि की है,चोरों ने जलील मोहम्मद के घर देर रात धावा बोल दिया।
कमरे में घुसकर अलमारी में रखा सोने का एक हार,झुमकी,तीन झाला,एक नथनी,तीन अंगूठी,एक चैन,चांद टीका,छ: पायल चांदी,5500 रुपया नकद, स्टेट बैंक पास बुक,पैन कार्ड, एटीएम कार्ड चोरी कर लिया,और फरार हो गए।
सुबह जब घर के कमरे में समान बिखरा मिला तो घर वाले अलमारी खुली देख कर सन्न रह गए।उसमे रखे सारे जेवरात गायब थे।
घर में चोरी किए जाने की बात जान कर घर वाले हैरान रह गए। जलील मोहम्मद का घर गांव के बिलकुल बीच में है,लेकिन फिर भी चोरों ने हिम्मत दिखाते हुए बीच गांव में चोरी कर ली। इस चोरी की क्षेत्र में चर्चा है।
जलील मोहम्मद ने मामले की सूचना तहरीर के माध्यम से कोतवाली देहात को दी है।पुलिस ने तहरीर मिलते ही घटना की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ