पीड़ित का आरोप
रमाकांत पांडे
खबर प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमुवाही पुलिस चौकी के पास से है जहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर धीरज बिहारी से मजदूरी का मिला पैसा एवं मोबाइल छीन कर गरीब के धन पर भी डाला डाका।
आपको बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अमुवाही पुलिस चौकी के महज 500 मीटर दूर हुई घटना।
रोड पर काम कर रहा मजदूर काम से लौटते समय ढिढुई मुरैनी रोड पर सड़क बनाने का काम चल रहा है उसी सड़क पर धीरज बिहारी बिहार प्रदेश के जिला औरंगाबाद का स्थाई निवासी है।
जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी का काम करता है काम से लौटते वक्त 12 सो रुपए एवं मोबाइल को बाइक सवार बदमाशों ने छीन कर फरार हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ