Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उर्स मेले के दौरान चाट चाउमीन खाने से पांच दर्जन से अधिक बच्चे व युवा हुए बीमार



संतोष कुमार

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के तकिया पूरे इनायत गांव में गुरूवार को चल रहे उर्स के दौरान लगे मेले में चाउमीन खाने से पांच दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये।


रात में चाउमीन खाने वाले बच्चे युवाओं में उल्टी दस्त शुरू हो गयी तो परेशान परिजन उन्हें लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गये।

जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन मे जुटी रही। 


शुक्रवार को बीमार लोगों का इलाज चलता दिखा। वहीं पुलिस एक चाउमीन दुकानदार को हिरासत मे ले लिया है। 


लालगंज कोतवाली के बरिस्ता ग्राम पंचायत अर्न्तगत तकिया पूरे इनायत गांव में इनायत शाह बाबा के पाक मजार पर वर्षो से उर्स का आयोजन होता चला आ रहा है। 


बीते गुरूवार को भी उर्स के आयोजन पर यहां मेला लगा हुआ था। जिसमें गांव व आसपास के गांव के बच्चें-युवा, महिलाएं व बुजुर्ग मेले का आनन्द ले रहे थे। 


मेले मे ठेले पर लगे चाट-चाउमीन की दुकानो पर बच्चों व युवाओं की भीड़ अधिक थी। मेले का आनंद उठाने के बाद लोग घर गये। 


रात करीब नौ बजे चाउमीन खाने वाले बच्चों, युवाओं को उल्टी दस्त शुरू हो गयी। इसकी जानकारी होने से स्वजन परेशान हो उठे। 


चाउमीन खाने से बीमार होने वालों में गांव की समां बानो 14 पुत्री शाहिद अली, हसीना बानो 19 पुत्री मुन्ना, अयान अली 11 पुत्र मुन्ना, मेराज 11 पुत्र समीउल्ला, शादिया 04 पुत्री इरशाद, आसमां बानो 20 पत्नी रियाज अहमद, आरिफ 17 व जुनैद अली 13 पुत्रगण जाहिद अली व कामरान 04 पुत्र यासीन अली निवासी जगन्नाथपुर समेत साठ-सत्तर लोग बीमार हो गये। 


स्वजन बीमार लोगों को लेकर आसपास के निजी चिकित्सक साहबगंज स्थित निजी अस्पताल, रानीगंज अजगरा स्थित निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया।


 जिसमें से कई लोग ठीक होकर घर चले गये। वहीं करीब दो दर्जन बीमार लोगों का अभी भी इलाज जारी है। 


इधर घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन मे जुट गयी। 


कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि उर्स के दौरान चाट चाउमीन खाने से कुछ बच्चे बीमार हो गये। 


जिनका इलाज चल रहा है, मामले मे पूछताछ के लिए एक चाट चाउमीन के दुकानदार को हिरासत मे लिया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे