रवि दुबे
प्रतापगढ़। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सत्यपाल ने बताया है कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत जनपद में दिनांक 26 जुलाई 2022 को तुलसीसदन (हादीहाल) में पूर्वान्ह 11.30 बजे से बिजली महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर @ 2047’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि बिजली महोत्सव के अन्तर्गत विद्युत मंत्रालय की चल रही योजनाओं तथा आगामी वर्षो में चलायी जाने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में लघु फिल्म दिखायी जायेगी तथा लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य के माध्यम से विद्युत विभाग की योजनाओं का सजीव प्रदर्शन भी किया जायेगा।
बिजली महोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं विद्युत उपभोक्ता सम्मिलित होगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ