विद्युत उपभोक्ता समय से विद्युत बिल जमा करें ताकि निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त होती रहे:एसडीएम सदर
रवि दुबे
प्रतापगढ़। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत जनपद में बिजली महोत्सव का कार्यक्रम तुलसीसदन (हादीहाल) में धूमधाम से मनाया गया।
तुलसीसदन में बिजली महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर @ 2047’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना) लागू की जा रही है जिसके तहत 3 लाख 3758 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है इसके अन्तर्गत पूरे भारत में 25 करोड़ नये कनेक्शन दिये जायेगें, स्मार्ट मीटर लगाये जायेगें और बिजली की आधारभूत समस्याओं को दूर किया जायेगा। कृषि फीडर को सौर ऊर्जा से संचालित किया जायेगा।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सत्यपाल ने बताया कि जनपद में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 52 करोड़ 54 लाख की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमें 49 नये गांव का विद्युतीकरण हुआ, 1 लाख 21 हजार 561 नये कनेक्शन दिये गये है।
सौभाग्य योजना के तहत 74 करोड़ 73 लाख की धनराशि प्राप्त हई थी जिसमें 1765 गावों का विद्युतीकरण किया गया जिसमें 54816 निःशुल्क विद्युत कनेक्शन विद्युत धारकों को दिये गये।
अवशेष गांवों का विद्युतीकरण सौभाग योजना-तृतीय के अन्तर्गत विद्युतीकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि भारत सरकार और उ0प्र0 सरकार ने विद्युत क्षेत्र में घर-घर विद्युत पहुॅचाने और आधारभूत संरचना मजबूत करने हेतु विभिन्न योजनायें संचालित कर रही है, गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है, विद्युत विभाग की शिकायतों हेतु निःशुल्क टोल फ्री नम्बर 1912 चौबीस घंटे संचालित है।
उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि समय से विद्युत बिल जमा करें ताकि निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त होती रहे।
इस दौरान आरईसी लिमिटेड के परियोजना अभियन्ता भृगुराज पाण्डेय द्वारा भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकादी दी गयी।
बिजली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग की उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के सम्बन्ध में लघु फिल्म दिखायी गयी तथा शिल्पी कठपुतली नृत्य, लोकगायक राजेश तिवारी द्वारा सहज, सरल शब्दों में विद्युत विभाग की उपलब्धियों के सम्बन्ध में उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी दी गयी।
नुक्कड़ नाटक रंगमंच कलाकार गणेश शर्मा द्वारा सेव एनर्जी के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को एलईडी बल्ब का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सौभाग्य योजना के लाभार्थी, विद्युत उपभोक्ता, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ