डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) क्षेत्र के ईदगाहों व मस्जिदों पर अकीदत के साथ ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया।
इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही।
रविवार को ईद उल अजहा का त्यौहार पूरे अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
क्षेत्र कि 19 मस्जिदों व 10 ईदगाहों में नमाज अदा की गई । नमाजियों ने देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई|
लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बिरहमतपुर, बौगड़ा, वजीरगंज कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने नमाज अदा की|
ईद की नमाज को लेकर लोगों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं|युवकों से लेकर बच्चे बूढ़े तक नए-नए परिधानों मैं तैयार होकर घरों से निकल पड़े|
मुबारकबाद के साथ ही साथ कुर्बानी व दावत का सिलसिला चलता रहा।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद तथा थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह भ्रमण शील रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ