अयोध्या 25 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता आफाक अहमद भोलू के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में शोक सभा की गई।
शोक सभा में दिवंगत आफाक अहमद भोलू को याद करते हैं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा स्वर्गीय आफाक अहमद अयोध्या में कांग्रेस की एक मजबूत आवाज थे।
वे सदैव पार्टी के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और कांग्रेस की रीत नीति के प्रचार में संलग्न रहते थे। उनके जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता की कमी हमेशा पार्टी को महसूस होगी
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने स्वर्गीय भोलू को याद करते हुए कहा वह कुशल राजनीतिक के अलावा एक मृदुभाषी और बढ़-चढ़कर सुख दुख में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति थे।
शोक सभा में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव , राजेंद्र प्रताप सिंह ,उग्रसेन मिश्रा, गौरव तिवारी वीरू, सुनील कृष्ण गौतम, रामदास वर्मा ,राम अवध,डी एन वर्मा, राम अभिलाष पांडे, राम बहादुर सिंह, बसंत मिश्रा उमेश उपाध्याय शैलेंद्र मणि पांडे उमेश यादव , रिशू यादव, श्रीनिवास पोद्दार, किशोरी रमण अग्रवाल, नागा राम लखन दास , केसरी मिश्रा, उम्र मुस्तफा खान रजनी शर्मा आदि ने स्वर्गीय आफाक अहमद भोलू को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ