कंवारियों सहित तमाम बाबा भक्तों ने किया जलाभिषेक
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम से है जहां सावन के सत्रहवें दिन साप्ताहिक मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब कांवरियों सहित तमाम श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए हर हर महादेव ,हर हर बम बम के नारे से बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर शिवमय रहा।
सुबह भोर चार बजे आरती के बाद कपाट खुलने के बाद से ही कांवरियों ने जलाभिषेक किया।
प्रयागराज संगम से गंगा जल लेकर महिलाएं और बच्चों ने भी बाबा बेलखरनाथ में जलाभिषेक किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कधंई थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय चौकी प्रभारी दीवानगंज सहित तमाम महिला पुलिस कर्मी मंदिर परिसर से लेकर नदी के किनारे लोगों को गहरे पानी में जाने से रोके जाने का अनुरोध करते दिखाई दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम द्वारा शिविर लगाकर कांवरियों तथा श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे हैं।
इस दौरान मदन सिंह, नरेंद्र प्रसाद ओझा, अजीत ओझा, बद्री गिरी, विश्वनाथ गिरी, सूरज माली, लाल बिहारी ओझा, अखिलेश ओझा, रमानाथ सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ