Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क शारदा नदी में छोड़ा गया पानी



आयुष मौर्य

धौरहरा खीरी। नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद नदियों के बढ़े जलस्तर ने खीरी जिले में बाढ़ की आशंका प्रबल कर दी है। 


इसी क्रम में शारदा नदी में बनबसा बैराज से 82 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद जिला अधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को एलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं । 


धौरहरा क्षेत्र में भी शारदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर एसडीएम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में लोगों को सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा । 


धौरहरा तहसील क्षेत्र में घाघरा व शारदा नदियां प्रतिवर्ष बाढ़ व कटान कर भारी विभीषिका मचाती है जिससे प्रति वर्ष फसलों का नुकसान होता है। वहीं नदियां कटान कर गांवों के गांव उजाड़ देती है। 


गुरुवार को बनबसा बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद बाढ़ व कटान की आशंका को लेकर धौरहरा क्षेत्र में भी अलर्ट जारी है । 


धौरहरा तहसील क्षेत्र के 62 गांव बाढ़ व कटान का दंश झेलते हैं । शारदा नदी में करीब 82 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में बाढ़ की आशंका प्रबल हो गई है । 



जिसके चलते एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में लेखपाल व कानूनगो को भेजकर गांवों में लोगों को सतर्क रहने व ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा । 


एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में लोगों को सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। 


किसी भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन तैयार है । कोतवाल डीपी शुक्ल भी अपने अधीनस्थों के माध्यम से गांवों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं । 



कोतवाल डीपी शुक्ल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में आरक्षियों व गांव के चौकीदारों की मदद से लोगों को सचेत कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे