गोंडा :भरथाइटहिया में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल /झुलस गई।
लोगों ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले गया जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने सुशीला देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लड़कियों का उपचार चल रहा है।
कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरथाइटहिया के निवासी ननके यादव की पत्नी सुशीला देवी व दो पुत्रियां लीलावती व मंजू देवी घर के सामने खेत में धान की रोपाई कर रही थी कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई और तीनो लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई।
लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया जहां पर रास्ते में सुशीला देवी 40 वर्ष की मृत्यु हो गई।
जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल लीलावती उम्र 16 वर्ष व मंजू देवी उम्र 14 वर्ष का इलाज चल रहा है ।
सूचना पर थानाध्यक्ष कौड़ियां मदनलाल गौतम ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ