राकेश श्रीवास्तव
मनकापुर(गोडा) बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी प्रशनिक के कार्य व्यबहार से क्षुब्ध बार एसोशिएशन के वकीलो ने अदालतो का अनिश्चित काल के लिए वहिष्कार करने का फैसला लिया है।
बार एशोशिएन मनकापुर के अघ्यक्ष राम शंकर मिश्र ने उपजिलाधिकारी व अघीनस्थ न्यायालयो को लिखे पत्र में कहा है कि तहसील में मौजूद उपजिलाधिकारी के कार्य शैली अभद्र भाषा के प्रयोग, वकीलो को धमकाने, अपमानित करने व उप जिला अधिकारी के तानाशाही रवैये से क्षुब्ध होकर साथ में काम करने में अस्मर्थता जताई है ।
कहा है कि बार एशोसिएशन ने बृहस्पतिवार से अदालतो का वाहिष्कार का ऐलान किया है।
इससे पूर्व वकीलो ने संघ भवन में बैठक कर उपजिलाधिकारी के कार्य शैली की कडी आलोचना की।
बैठक की अध्यक्षता राम शंकर मिश्र उर्फ कंचन ने किया।बैठक में मंत्री एहतियाज मोहम्मद सिद्दीकी,कृष्णा कांत ओझा,शैलेन्द्र उपाघ्यय,अरुण पान्डेय,कमलेश पति त्रिपाठी,संजय गुप्ता,अखिलेश कुमार यादव,रवि श्रीवास्तव , आदि वकील मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ