Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

20 जुलाई तक चलेगा अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा, पात्र लोग जल्द बनवा लें आयुष्मान कार्ड : डॉ टीपी जायसवाल



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा:अन्त्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों का मिशन मोड में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद में मंगलवार 05 से 20 जुलाई तक ‘अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चलाया गया है | 


इसमें शत-प्रतिशत अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया जाएगा | यह कहना है प्रभारी सीएमओ डॉ टीपी जायसवाल का |


 उनका कहना है कि पखवाड़ा चलाये जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य़ एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद की ओर से पत्र जारी किया गया है | 


इसके अनुपालन में जिले में 05 से 20 जुलाई तक ‘अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा’ चलाया गया है | इसमें सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा |


डॉ टीपी जायसावल ने बताया कि पखवाड़े में राशन वितरण की दुकानों सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे | इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है | 


कोटेदार को प्रेरित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी | शिविर की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव / वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को शिविर स्थल के संबंध में जानकारी दी जाएगी | 



साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड शिविर में ले जाना अनिवार्य है |


 जिला आपूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लक्षित लाभार्थियों की ग्राम / वार्ड वार सूची सरकारी राशन की दुकानों (कोटेदारों) को उपलब्ध करायी जा रही है | 



कोटेदारों को शासन द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाने में लाभार्थियों की सहायता करें | इसके साथ ही प्रभारी सीएमओ ने अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, वह शिविर में पहुंचकर जाकर अपने कार्ड जरूर बनवा लें |



एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए मुख्य़ विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें खाद्य़ एवं रसद विभाग,पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग आदि के नोडल अधिकारी शामिल हैं | 


टास्क फोर्स अभियान के दौरान प्रतिदिन उपलब्धियों की समीक्षा करेगी | इसके अलावा हर ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में टीम बनायी गयी है, जो कार्ययोजना के अनुसार अभियान को संचालित करने के लिए उत्तरदायी होंगे |



योजना के जिला समन्वयक डॉ संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए शिविर में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |



 लक्षित परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पांच रुपये तथा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार दस रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |



जिला सूचना प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में अन्त्योदय योजना के 64 हजार 761 लाभार्थी परिवार हैं | इसमें लगभग 50 फ़ीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनका कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बन गया है | 


जिले के 35 निजी व सरकारी अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आबद्ध हैं | यहां लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड दिखा कर नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं | 



साथ ही उन्होंने बताया कि 05 जुलाई को जारी हुई प्रदेश स्तरीय सूची में अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में गोंडा जनपद को 10वां स्थान मिला है |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे