रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र की आरती गोस्वामी को इंजीनियरिंग सेवा में प्रतिवर्ष दस लाख के पैकेज पर चयनित किया गया है।
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बिजनौर से बीटेक अंतिम वर्ष 2022 में ही सीआरटीडी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में 10 लाख रुपये प्रति वर्ष की पैकेज पर चयनित होने वाली आरती गोस्वामी गोंडा के विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नकार (चतुरुपुर) की मूल निवासी हैं।
उनके पिता राजेन्द्र कुमार गोस्वामी किसान व माता रजनी गोस्वामी गृहणी है। बाढ़ क्षेत्र के गांव की होने की वजह से उन्हें पढ़ाई के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा।
उन्होंने करनैलगंज नगर में संचालित एसएनएस लक्ष्य इंटर कालेज से हाईस्कूल व इंटर मीडियट की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2018 में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बिजनौर में बीटेक की पढ़ाई करने के लिये दाखिला लिया।
जहां आखिरी वर्ष 2022 में उनका सीआरटीडी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस सेलेक्शन हुआ।
उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है। उन्होंने अभाव में रहकर पढ़ाई करते हुये यह मुकाम हासिल कर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया है।
डीपी सिंह राठौर, आदर्श शिक्षक रविप्रताप सिंह, अवधेश सिंह राठौर, एके गोस्वामी, दयाराम गोस्वामी, धर्मराज गोस्वामी, जगदीश्वर मिश्र, मुकेश वैश्य सहित अन्य लोगों ने आरती गोस्वामी की सफलता पर खुशी जाहिर की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ