रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को युवक को रस्से से बांधकर पिटाई करने के मामले में पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार की शाम को करनैलगंज बस स्टाफ के पास कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित सोनू सिंह पुत्र प्रेम कुमार सिंह निवासी बरवलिया कलहंसन पुरवा कोतवाली करनैलगंज की तहरीर पर खुर्शीद आलम, मोहम्मद जफर, रईस मोहम्मद ,साजिद निवासी करनैलगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
जिसमें बैटरी चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाते हुए मारने पीटने का आरोप है।
पुलिस ने धारा 323, 342, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ