तीन साल पूर्व मृतक का भी लिया जा रहा राशन
आयुष मौर्य
धौरहरा-खीरी।गरीबो को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण के मामले में धौरहरा क्षेत्र उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण में काफी समय पहले से विभागीय मेहरबानी से घटतौली व दबंगई जारी रही हैं।
कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज की जगह 4 किलो का वितरण व 35 किलो की जगह 28 या 30 किलो राशन कोटेदार वितरण करने का सिलसिला अभी चल ही रहा था कि एक नया मामला प्रकाश में आ गया ।
जहां कोटेदार के परिजन ही अंत्योदय कार्ड धारक बन गए व तीन साल पहले दादी के निधन के बाद भी उसका राशन लेने का प्रकरण सामने आ गया है।
जिसकी सूचना के बाद एसडीएम ने जांचकर कार्रवाई की बात कही है।
धौरहरा के ब्लॉक ईसानगर की ग्राम पंचायत शेखपुर की दुकान संख्या 20232756 के कोटेदार अमृतलाल यादव ने अपने परिवार को ही अंत्योदय राशन कार्डो का तोहफ़ा दे दिया।
इस गोरखधंन्धे मे सहयोगी रही ग्राम प्रधान सीमादेवी जो मौजूदा समय मे सफाई कर्मी के पद पर तैनात है।
इस गोरखधंन्धे में कोटेदार के साथ लिप्त रही। मजे की बात यह है शाशन के निर्देश पर क्षेत्र के कोटेदारो के परिवार से अंत्योदय राशन कार्ड काफी समय पूर्व निरस्त किये गये थे, पर कोटेदार अमृतलाल यादव ने अपने ही परिवार के (भाई) कमलेश कुमार पुत्र रामकुमार के नाम कार्ड संख्या 215320899083/ सीमा देवी पत्नी दिनेश कुमार (भाई) कार्ड संख्या 215320819788 व अनीता पत्नी कोटेदार अमृतलाल कार्ड संख्या 215320819790/ रामशंकर पुत्र लेखराज (मामा)कार्ड संख्या 215320819789 रामरानी पत्नी रामकुमार (माता) कार्ड संख्या 215320881008 लीलावती पत्नी रामधीन (दादी) के नाम पर अंतोदय राशन कार्ड चल रहा है।
सूत्रो के अनुसार पूर्व प्रधान के सहयोग से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो का हक संम्बंन्धित कोटेदार ही परिवार के साथ निगल रहा है।
तीन साल पूर्व स्वर्ग सिधार चुकी कोटेदार की दादी का भी लिया जा रहा राशन
तीन साल पूर्व स्वर्ग सिधार चुकी कोटेदार की दादी लीलावती पत्नी रामाधीन के नाम से अंतोदय राशन कार्ड अभी भी चल रहा है।
जिसका राशन जुलाई माह में भी निर्गत किया जा चुका है। इस बाबत जानकारी पाकर पूर्ति निरीक्षक धौरहरा ललित पाठक ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है,हम इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
" शिकायत मिली है कार्डो का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है , शिकायत सही मिलने पर राशनकार्ड निरस्त कर पात्रों का चयन करने के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।"
ललित पाठक पूर्ति निरीक्षक धौरहरा
" मामला गम्भीर है जानकारी हुई है जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।"
धीरेंद्र सिंह एसडीएम धौरहरा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ