Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एंटी करप्शन एंड क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स का भव्यता के साथ मनाया गया पहला वार्षिकोत्सव



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रयागराज इकाई के द्वारा एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स का पहला वार्षिकोत्सव पूरी भव्यता के साथ चौरसिया धर्मशाला में मनाया गया ।


जिसमें "मुख्य अतिथि" के रूप में राज्यमंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) श्रीमती अनामिका चौधरी जी उपस्थित रहे इस मौके पर अनामिका चौधरी जी द्वारा सबसे पहले दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


 दीप प्रज्वलन में समाजसेवी जूही जायसवाल जी, डॉक्टर वर्तिका श्रीवास्तव , कुंवर  तिवारी संतोष तिवारी  आदि लोग उपस्थित रहे, तत्पश्चात "सेंट मैरी" के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।


इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अच्छे-अच्छे कलाकारों ने अपने नृत्य और गायन से माहौल को खुशनुमा बना दिया।


 इसके बाद समस्त सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, डॉक्टरों, प्रशासनिक विभाग जैसे तमाम वर्गों के लोगों को सम्मानित किया गया ।


जिन्होंने कि सामाजिक कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किए हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्यभार वरिष्ठ सामाजिक चिंतक  अवधेश निषाद  ने बखूबी निभाया और पूरे कार्यक्रम को बांधे रखा। 


इस अवसर पर अनामिका चौधरी ने कहा की ऐसी ऐसी आईएफके लॉयन वाकई में जांबाज हैं और समाज में भ्रष्टाचार और अपराध के लिए निडर भाव होकर कार्य करते हैं। 



इस मौके पर  शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल  , डॉ वर्तिका , अल कौसर की संस्थापिका एवम समाज सेविका  नाजिया नफीस  , समाजसेविका शानू कविश , कुटुंब संस्था की अध्यक्षा जूही जयसवाल   ने इस कार्यक्रम के मंच को अपनी  उपस्थिति से सुसज्जित एवम  गौरवांवित किया । 


एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स  की संस्थापिका कनक बाग्ची,  (चेयरमैन/सचिव) विवेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलमान अहमद, प्रदेश निदेशक (मीडिया सेल) अभिषेक गुप्ता, जिला प्रमुख नीरज त्रिपाठी, नगर महासचिव अशोक , शेखर सिंह, अंजनी बंद, राजकुमार, मुनेश कुमार राकेश कुमार, पियूष जायसवाल, कुलदीप मिश्रा, अजय दिवाकर, प्रीति सिंह, राधा निषाद, रुचि, नैना गुप्ता, मोनिका आदि सैकड़ों लायंस मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे