Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

साथी अधिवक्ता के उत्पीड़न पर दूसरे दिन भी गरजे वकील, कोतवाली परिसर मे की नारेबाजी



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। साथी अधिवक्ता व उसके परिवार के सदस्यों को पुलिस एफआईआर में नामजदगी को लेकर वकीलों का गुस्सा शनिवार को भी यहां माहौल को गर्म किये दिखा। शनिवार को अवकाश होने के बावजूद बड़ी संख्या में नाराज वकीलों का तहसील परिसर मे जमघट दिखा।


आम सभा मे मंत्रणा के बाद नाराज वकीलों का जत्था पुलिस व प्रशासन के खिलाफ तहसील गेट से नारेबाजी करते थाना समाधान दिवस मे आ धमका। 


तहसील के अधिवक्ता शशिकान्त मिश्र तथा दिवंगत पूर्व अध्यक्ष धनंजय मिश्र के भाई व बेटे का भी पांच जुलाई को एसओ महेशगंज द्वारा लिखाये गये मुकदमें मे नामजदगी को लेकर वकील गुस्से मे देखे गये। 


समाधान दिवस मे नायब तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष से गलत नामजदगी को लेकर गुस्सा जताते हुए वकीलो ने साथी के उत्पीड़न पर कडी नाराजगी जताई। 


वकीलो की थाना परिसर मे नारेबाजी देख थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने माहौल को संभालते हुए अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच के तहत किसी निर्दोष का उत्पीडन नही होगा। 


संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री शेषनाथ तिवारी ने प्रशासनिक अफसरो से दो टूक कहा कि वकीलो को परेशान किया गया तो सोमवार से आंदोलन और तेज होगा। 


बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि डीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन के बावजूद लालगंज व महेशगंज पुलिस बिना जांच किये अधिवक्ता परिवार को परेशान करने की अनैतिक कार्रवाई अब बर्दाश्त नही की जाएगी। 


विरोध प्रदर्शन का संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी व उपाध्यक्ष बीके तिवारी ने किया। 


इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, दीपेन्द्र तिवारी, कुलदीप तिवारी, सुशील शुक्ल, रामलखन शर्मा, दीपक पाण्डेय, घनश्याम मिश्र, कमलेश तिवारी, विजय श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, शिव नारायण शुक्ल, अरूण मिश्र पिपरा, मनोज शुक्ल, जीतेन्द्र शुक्ला आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे