रमेश कुमार मिश्र..
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज पुलिस ने शांतिभंग की आंशका में 7महिलाओं सहित 9लोगो को किया गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी न्यायालय पर भेजा।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतादलसिंह के मजरा दर्जी पुरवा से आपसी विवाद को लेकर हुए बवाल में सूचना पर पहुँची पुलिस ने 7महिलाओं सहित 9लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
तरबगंज थानाध्यक्ष मनोज पाठक के नेतृत्व में थाना तरबगंज की पुलिस टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत शांति व्यवस्था भंग करने के कारण धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर 7महिलाओं सहित9 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरप्तार किए गये अभियुक्त में श्रीमती कुसमा पत्नी स्व0 राधेश्याम चौहान, मनीषा पत्नी स्व0 बसंत कुमार, गीता पत्नी नीरज चौहान, याकून निसा पत्नी जान मोहम्मद, खुशबू निसा पत्नी मो0 अली, सबनूर निसा पत्नी रफीक अहमद,गुड़िया पत्नी सहजार अली नि0ग0 दर्जी गांव रेतादल थाना तरबगंज गोंडा व मुकेश दुबे पुत्र ओमप्रकाश दूबे निवासी पूरे मोहन थाना तरबगंज गोण्डा,हनुमंत लाल पुत्र श्याम लाल निवासी तमकुही नगदही थाना तरबगंज ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ