Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दूसरे चरण में 68 ग्राम पंचायतों में बनेगी पानी की टँकी, पेयजल की किल्लत वाली ग्राम पंचायतों को मिलेगी प्राथमिकता



रवि दुबे 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले की ग्राम पंचायतों को पेयजल की किल्लत से निजात दिलाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल की योजना के तहत दूसरे चरण में 68 ग्राम पंचायतों में पेयजल की टँकी स्थापित करने की योजना पर कार्य हो रहा है। 


इसके लिए जिले की पेयजल की किल्लत वाली ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर कार्यदायी संस्था द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है।और इसे जल निगम विभाग द्वारा शासन को भेज दिया गया है। 


शासन की योजना के तहत जिले में पेयजल की किल्लत वाली ग्राम पंचायतों में पानी की टँकी स्थापित कर घर घर को पाइप लाइन से जोड़ा जाना है। जिससे ग्रामीणों को आसानी से पेयजल मुहैया करवाई जा सके। 


पहले चरण में तमाम ग्राम पंचायतों में पेयजल की टँकीयो की स्थापना तो करवाई गई पर लक्ष्मणपुर ब्लाक की जेठवारा ग्राम पंचायत की तरह तमाम जगहों पर अब तक इसकी आपूर्ति शुरू नही हो सकी है।


योजना के दूसरे चरण में जल निगम की ओर से जिले की 68 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। 


पेयजल परियोजना की स्थापना के लिए स्थान चिंहितकर कार्यदायी संस्था के विशेषज्ञ समिति द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है। 


और डीपीआर को जलनिगम की ओर से शासन को भेजकर बजट की डिमांड भी की जा चुकी है। 


इस सिलसिले में जलनिगम के एक्सईएन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के दूसरे चरण में पेयजल परियोजना की स्थापना के लिए 68 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। 


जिनमे पेयजल की किल्लत वाली ग्राम पंचायतों को प्रमुखता दी गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे