सुबह 9 बजे पड़ोसी गांव के व्यक्ति के साथ निकला था घर से,मौके पर पहुचीं पुलिस
आयुष मौर्य
धौरहरा-लखीमपुरखीरी।कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के चमारन पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था मे मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के चमारनपुरवा मजरा लहबड़ी गांव निवासी रामलखन 40 पुत्र रामभजन गौतम का शव बेहनन पुरवा गांव के बाहर श्रीप्रकाश के गन्ने के खेत के पास मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
जिसकी सूचना मिलते ही पीआरवी समेत कोतवाल डीपी शुक्ला दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए।
जहां रामलखन के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं लोगों की माने तो रविवार को सुबह करीब 9 बजे रामलखन अपने घर से पड़ोसी गांव निवासी पच्चू गौतम के गया हुआ था।
जिसके कई घंटे बाद उसका शव बेहनन पुरवा के पास मिला है। वहीं इस बाबत प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
परिजनों ने किसी के साथ भी रंजिश होने से इनकार किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ