श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डानिशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 317 मरीजों का इलाज हुआ।
दत्तनगर स्थित परमेश्वर हॉस्पिटल मे शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
यह आयोजन हॉस्पिटल के संस्थापक स्व विनोद सिंह व अशोक सिंह की पुण्य तिथि पर किया गया.
क्षेत्र के मरीजों की निशुल्क जाँच करने के साथ ही उन्हें दवाओं का वितरण भी किया गया.शिविर के आयोजक डाक्टर रामकृष्ण सिंह व डा विजय लक्ष्मी सिंह ने बताया की माझा क्षेत्र मे हॉस्पिटल स्थापित करने का उद्देश्य लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा है. संस्थापक की पुण्य तिथि पर निशुल्क शिविर उनको श्रद्धासुमन है.
उनके उद्देश्यों को पूर्ण करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा. शिविर मे डा राजेश तिवारी,डा श्रद्धा सक्सेना, डा अनुपम पाण्डेय, डा अवधेश यादव, डा त्रिलोकी नाथ वर्मा, रहे.
अन्य सहयोगियों मे एमडी अंशुमान सिंह, गणेश सिंह,शरद सिंह,बसंत सिंह,राजेश, अंशिका यादव, सुमन यादव, शिव आदि रहे.कुल 217 मरीजों का इलाज हुआ.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ