सलमान असलम
बहराइच जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह पर चला प्रशासन का चाबुक,,,,
गब्बर पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मुकदमे
इस वक़्त जेल में बन्द हैं गब्बर,,,,,
गब्बर की प्रॉपर्टी को कुर्क करने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएम व एसपी,,,,
डिगिहा तिराहा स्थित बंधन गेस्ट हाउस प्रशासन ने किया कुर्क,
गैंगेस्टर एक्ट सहित गब्बर पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे,,,,
अवैध तरीके से प्रोपर्टी अर्जित करने के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही,,,,
बंधन गेस्ट हाउस को पूरी तरह से किया गया सील,,,,,
बंधन गेस्ट हाउस व उसमें बनी सभी दुकानों के सभी कर्मचारियों को 15 मिनट में गेस्ट हाउस सहित पूरी प्रॉपर्टी खाली करने का डीएम ने दिया आदेश,,,,,
शहर के डिगिहा तिराहा स्थित बन्धन गेस्ट हाउस पुलिस छावनी में तब्दील,,,,
गब्बर की अन्य सम्पत्तियों की भी की जाएगी जांच,,,,
रविवार को गब्बर सिंह की 110 करोड़ की सम्पत्ति को प्रशासन ने कुर्की कर जब्त किया है,,,,,
बन्धन होटल मैरिज लॉन कीमत 85 करोड़ की सम्पत्ति जब्त करने के साथ ही प्रशासन ने छोटी बाजार स्थित वीरसेन सिन्हा मारकर के आंशिक भाग को भी प्रशासन ने जब्त किया है जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ