Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

10 दिनों से बीरपुर गाँव में नही आयी बिजली



राजकुमार शर्मा 

बहराइच :- जनपद बहराईच के बाबागंज  कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत ब्यस्था इन दिनों बत्तर स्थिति में है। 



वहीं कस्बा बाबागंज से सटे गांव बीरपुर में गांव के बाहर लगे दोनों ट्रांसफार्मर 10 दिनों से खराब पड़े हैं। 


इस ट्रांसफार्मर के खराब होने से बीरपुर बाबागंज की करीब दो हजार की आबादी अंधेरे में है। गांव के माखनलाल जायसवाल , अमर पटवा , पुलकित जयसवाल , कल्लू सोनकर , आदर्श मिश्रा , पहुना साहित कई ग्रामीणों ने बताया कि दस दिन पूर्व गांव के दोनो ट्रांसफार्मर अचानक जल गए थे।


 ट्रांफ़ार्मर जलने से तकरीबन दो हजार की आबादी को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। 


आपूर्ति बाधित होने से विद्युत चालित सभी यंत्र खामोश पड़े हैं। गांव के बीच से हाईवे सड़क गई है। जिस पर भी अंधेरा बना रहता है।


ग्रामीणों का कहना है। कि मोबाइल चार्ज कराने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कई बार सूचना दी गई पर अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। 


ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में रोष है। जूनियर अभियंता सी.डी. गुप्ता ने बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है। 


बदलवाने की व्यवस्था की जा रही है। कल तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे