अखिलेश्वर तवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल की केमिकल डिविजन इकाई में कार्यरत कर्मचारी कर्मेंद्र सिंह की पुत्री अर्पिता सिंह ने अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया है । अर्पिता ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय के मेरिट सूची में कक्षा 10 की परीक्षा में 92.2% अंक अर्जित कर दूसरा स्थान बनाया है । सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अर्पिता सिंह कॉमर्स बिषय से अध्ययन कर रही है । कॉमर्स विषय में अर्पिता का विद्यालय में प्रथम स्थान है, जबकि विद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर साइंस ग्रुप के सुशील कुमार जयसवाल का है । सुशील कुमार ने 94.8% अंक अर्जित किया है । अर्पिता अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता तथा गुरुजनों को दे रही हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज स्थाना सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने अर्पिता की उपलब्धि पर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है । केमिकल डिविजन के मैनेजर प्रोडक्शन ओमपाल सिंह यादव, मैनेजर एथेनाल अजय सिंह, मनोज कुमार दुबे, कर्मचारी नेता समीर कुमार सिंह, एपी तिवारी व आरके मिश्रा सहित तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ