रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। वृक्ष धरा का भूषण, दूर करे प्रदूषण का नारा देते हुये वन विभाग गोंडा की ओर से करनैलगंज ब्लॉक क्षेत्र में 1 लाख पौध रोपित किये जायेंगे।
यह जानकारी वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि ठाकुर श्रीराम जानकी मन्दिर बालकराम पुरवा के नाम दर्ज कागजात भूमि ग्राम सकरौरा ग्रामीण में स्थित है।
जहां आगामी 5 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित कर 2 हेक्टेयर भूमि में 1250 पौध रोपित किया जायेगा। वहीं 6 जुलाई को सड़कों के किनारे पौध रोपित किये जायेंगे।
7 जुलाई को सकरौरा घाट परिसर की दो हेक्टेयर भूमि में करीब 2200 पौधे लगाए जायेंगे।
जिसमे आम, महुआ, अमरूद, नीम, जामुन, अर्जुन, सहजन, गोल्ड मोहर, आंवला, गूलर, पीपल, पाकड़, बरगद, सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।
इस तरह तीन दिवस में ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक लाख पौध रोपित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में सकरौरा घाट के बगल मन्दिर की ही एक हेक्टेयर कन्जी, कनक चंपा, बटर बुरुश, पीपल, पाकड़, बरगद, बेल, आंवला, आम, अमरूद आदि पौध लगाए गए थे।
उसी के बगल मन्दिर की ही 3 हेक्टेयर भूमि में बीते वर्ष वन औषधिये पौधे रोपित किये गए थे।
पौधे तेजी से तैयार हो रहे हैं। उनके रखरखाव की व्यवस्था भी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ