Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत



बेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़ से हैं दिनांक 01 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनाँक 16 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक प्रस्तावित दस्तक अभियान का आयोजन जनपद में किया जायेगा।


उक्त के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 01 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे राजकीय इन्टर कालेज जनपद प्रतापगढ प्रागंण से विभिन्न विभागो से वाहन रैली जिसमें फागिंग मशीन,स्प्रे पम्प, सैनेटाइजेशन वाहन आदि के प्रदर्शन के साथ रैली निकाली गयी।

जिसका उद्घाटन राजेन्द्र मौर्या,सदर विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर डा० एस०सी०एल० द्धिवेदी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में वाहन रैली को रवाना किया गया। 


वाहन रैली राजकीय इन्टर कालेज से श्रीराम चौराहा, चौक घण्टाघर, बाबागंज, भगवा चुंगी, बलीपुर, ट्रेजरी चौराहा, पुलिस लाईन होते हुए अम्बेडकर चौराहा पहुँचकर रैली समाप्त की गयी।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दस्तक / संचारी अभियान से सम्बन्धित शपथ दिलाया गया एवं बताया गया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत विशेष रूप से बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण / क्षय रोगियों / कोरोना से सम्बन्धित रोगियों की जाँच एवं चिन्हीकरण किया जाना है।उद्घाटन / रैली में समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी०पी०एम०, डी०सी०पी०एम० डी०एस०ओ० आई०डी०एस०पी०, डिप्टी डी०आई०ओ०, इपीडेमियोलाजिस्ट आई०डी०एस०पी०, प्रभारी मलेरिया अधिकारी, एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ०. यूनीसेफ प्रतिनिधि के अतिरिक्त जनपदीय विभिन्न विभाग- पशुपालन,आई०सी०डी०एस नगर पालिका, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी तथा स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे