राकेश श्रीवास्तव
मनकापुर (गोंडा) गुरुवार को आईटीआई संचार विहार के संकट मोचन हनुमान मन्दिर में श्री संकट मोचन सत्संग समिति एवं समस्त सांई परिवार द्वारा श्री सांई बाबा की मूर्ति की स्थापना की बाईसवीं वर्षगांठ पर पूजन-अर्चन- हवन के साथ सांई महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
आईटीआई लिमिटेड के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख संजीव अरोड़ा, उपमहाप्रबंधक ओमप्रकाश, संकट मोचन समिति के अध्यक्ष एवं उपमहाप्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता, विनय मिश्रा द्वारा श्री सांई बाबा की विधि पूर्वक पूजा-अर्चन, हवन एवं आरती करने के बाद हुए विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में सांई भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस सांई महोत्सव एवं भंडारे में संचार विहार के अलावा आस-पास के भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए दान का सहयोग किया ।
सांई बाबा अपने किसी भक्त को निराश नही करते और कामयाबी दिलाते हैं।
सांई बाबा महोत्सव के अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, आर सी मिश्रा, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जे के श्रीवास्तव, महामन्त्री नदीम जाफरी, हरि सिंह यादव, बैरिस्टर सिंह, रवि शंकर मिश्रा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप तिवारी, मंत्री उमेश चन्द्र एवं उनकी पूरी टीम, सरोज कुमार, राम चन्द्र गुप्ता, दिनेश कुमार सोनी, राम लखन वर्मा, के अलावा कई गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
साथ ही नोएडा दिल्ली से पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी राकेश जायसवाल, रायबरेली से राकेश शर्मा,मंजू शर्मा, लखनऊ से तुलसी प्रसाद सहित कई गणमान्य सांई महोत्सव में उपस्थित रहे।
इतने बड़े भव्य सांई बाबा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने में बी एल सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विपिन शुक्ला, एम पी दुबे, फौजदार वर्मा, देवेंद्र मणि, गिरीश कुमार शर्मा, कमलेश उपाध्याय, पी आर शुक्ला, के जी गुप्ता, ओरी प्रसाद, प्रवीण मिश्रा, निर्मल चन्द्र कर्नाटक सहित समिति के सदस्यों के अलावा संचार विहार की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर अपना भरपूर योगदान प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ