अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में ब्रह्मोत्कर्ष समिति द्वारा पृथ्वी पर गंगा माता के अवतरण दिवस, गंगा दशहरा के पावन अवसर पर राज भवन धुसाह में सुंदर काण्ड का पाठ व हवन कर शास्त्रीय विधि से गंगा दशहरा पर्व मनाया गया।
जानकारी के अनुसार गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर चिकित्सा के माध्यम से समाज में अपना विशेष योगदान प्रदान कर रहे चिकित्सकों को सम्मानित किया गया । सम्मान पाने वाले चिकित्सकों में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एन के पाण्डेय, नेत्र सर्जन डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ ज्ञान प्रकाश तिवारी, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सतीश सिंह को ब्रह्मोत्कर्ष समिति द्वारा माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक रासबिहारी शुक्ला, अध्यक्ष रघुनाथ शुक्ला, सचिव पंकज पांडेय, सुधीर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मंगल बाबू, मुख्य सचेतक डॉ तुलसीश दुबे, पवन मिश्रा, अजय मिश्रा, डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल गुप्ता, शिवकुमार शुक्ला, श्रीमती नीता तिवारी, अरुण कुमार, बाबा तहसीलदार पाण्डेय व डब्लू कुमार पाण्डेय सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।