अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के उपकुलपति को संबोधित ज्ञापन एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे को सौंपा।
एबीवीपी विभाग सह संयोजक जयशंकर मिश्रा ने बताया पहले सेमेस्टर के परिणाम में त्रुटियां हैं तथा उनका परिणाम प्रमोटेड दिखा रहा है । ऐसे में कई छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फल को लेकर भ्रमित हैं । ज्ञापन मांग किया गया है की त्रुटि को तत्काल सुधारते हुए संशोधित परिणाम जारी करें। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अभिषेक सिंह ने आरोप लगाया कि कुलपति ने तानाशाही रवैया अपना रखा है और छात्र हितों का हनन कर रहे हैं । अगर छात्रों की मांग नहीं पूरी होगी तो विद्यार्थी परिषद बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। जिला संयोजक कुशाग्र सिंह ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 90 दिन की कक्षाएं चलाने के बाद ही सेमेस्टर परीक्षा लेने का प्रावधान है । विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शासनादेश की अनदेखी करते हुए मानक ना पूरे करते हुए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है । ज्ञापन में मांग किया गया है कि परीक्षा की तिथियों में तत्काल फेरबदल किया जाए। ज्ञापन देने में नगर मंत्री शिवम मिश्रा, कॉलेज मंत्री हिमांशु सिंह, जिला विस्तारक अभिनव, अमित व अभय सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ