अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के होम भवन पर चल रहे प्रदूषण नाशक यज्ञ का समापन शुक्रवार को गुणावती हवन के साथ किया गया यज्ञ का आयोजन हमारे आसपास बढ़ रहे प्रदूषण तथा प्रकृत के साथ हो रहे छेड़छाड़ को रोकने के उद्देश्य से किया गया।
5 जून को आर्य वीर दल कार्यालय ओम भवन में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे 11 दिवसीय यज्ञ का 11 कुंडीय यज्ञ से पूर्णाहुति की गई । इस यज्ञ मे प्रदूषण नाशक 33 प्रकार की दिव्य जड़ी बूटियों (गिलोय, अगर, तगर, इंद्रजौ, पीला चंदन ,लाल चंदन, सफेद चंदन, धूप ,जावित्री ,जायफल, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, मजीठ, तेज पत्र, चिरायता, नागर मोथा, लॉन्ग, नागकेसर ,पित्त पापड़ा, मुनक्का, तेल, हल्दी ,केसर ,आंवला, हरड़ ,बहेड़, सुगंध कोकिला, सुगंध वाला, शंखपुष्पी, ब्राम्ही , गुग्गुल और तुलसी के बीज) को पंचमेवा तथा गाय के घी में मिश्रित करके बनाई गई दिव्य हवन सामग्री से आहुतियां दी गयीं । इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार मिश्र सिटकिहवा मोड ललिया ने अपने सुपुत्र सत्यार्थ मिश्र का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया तथा ताम्र धातु के बने हुए 12 हवन कुंड दैनिक यज्ञ करने का व्रत लेने वालों के लिए दान किया। आयोजकों की ओर से अपील किया गया है कि जो यज्ञ प्रेमी बंधु दैनिक यज्ञ करते हो अथवा दैनिक यज्ञ करने का व्रत ले वह ओम भवन से ₹800 का सुंदर हवन कुंड तथा यज्ञ की पुस्तिका निशुल्क प्राप्त करें। डॉ दिनेश कुमार मिश्र के अतिरिक्त सुरेश कुमार मिश्र, जगदंबिका प्रसाद मिश्रा, अरुण कुमार शुक्ल एडवोकेट, काशी प्रसाद शर्मा, महाराज दत्त शुक्ल, सत्य प्रकाश शुक्ला, सुनील तिवारी, अनूप शुक्ल तथा आर्यव्रत त्रिपाठी पत्नी सहित यजमान रहे । इसके अतिरिक्त स्वामी ओमानंद, मदन गोपाल शास्त्री व बुद्ध सेन त्रिपाठी एकल यजमान रहे ।यज्ञ के ब्रह्मा शास्त्रार्थ महारथी पंडित अखिलेश मेधावी जो कि लखनऊ से आये है ने अपने उद्बोधन में यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 33 प्रकार की दिव्य जड़ी बूटियों से बनी हुई दिव्य हवन सामग्री से हवन करने से विभिन्न प्रकार के जीवाणु , विषाणु तथा फफूंदी के रोगाणु नष्ट हो जाते हैं तथा यज्ञ और वृक्षों से दूषित पर्यावरण का शोधन होता है । उन्होंने आगे बताया कि बलरामपुर के खलवा मोहल्ले में क्रांतिकारियों की स्मृति में बने बलिदान पार्क में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, बंदा बैरागी, सरदार भगत सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई ,चंद्रशेखर आजाद, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, सरदार उधम सिंह तथा राजेंद्र लहड़ी की जो शिलालेख व मूर्तियां स्थापित की गई हैं वह बलरामपुर के लिए गौरव की बात है । इनके दर्शन से बच्चों तथा युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी। मो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कार प्राप्त अंतरराष्ट्रीय भजन उपदेशक आचार्य भानु प्रकाश शास्त्री कि बरेली से आए हैं ने "डूबते को बचा लेने वाले मेरी नैया है तेरे हवाले", ओम नाम का सुमिरन करले भजन सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को ईश्वर भक्ति के आनंद में लीन कर दिया । आयोजक अशोक आर्य ने बताया कि 11जून को शाम 5 बजे पं. राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिन पर बलिदान पार्क में अनुष्ठान का समापन समारोह संपन्न होगा, जिसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों तथा मीडिया के बंधुओं को आमंत्रित किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ