वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने दिनांक 06 जुलाई 2022 को दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 9 बजे से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे) में सम्पन्न होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तथा कोषागार से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर अपने से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध कराने तथा परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त कोषागार में जमा कराने हेतु जनपद से सम्बन्धित 31 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधि, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को नामित कर दिया है जो अपने से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता तथा शुचिता से सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होगें।
जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केन्द्रों पर 31 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 16 परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधि को नामित किया है।
इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केन्द्रों हेतु 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 06 परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधि को रिजर्व के रूप में रखा है जो आवश्यकतानुसार/अपरिहार्य परिस्थिति में किसी भी परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी लगायी जा सकती है।
उन्होने नामित परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधि को निर्देशित किया है कि उप नोडल समन्वयक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर निर्दिष्ट निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा को सकुशल, सम्पन्न करायेगें। परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधि के साथ पुलिस अधिकारी/पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) को जनपद में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2022 को सम्पन्न कराने हेतु नोडल/नगर प्रभारी नामित किया गया है जो सभी परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधि से सम्पर्क बनाये रखते हुये परीक्षा सकुशल तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ