मामला पहुचा धौरहरा कोतवाली,पुलिस ने कहा जांचकर होगी कार्रवाई
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र के सीएचसी रमियाबेहड़ में तैनात एक डॉक्टर व एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी के बीच जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट का मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस के पास पहुच गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।
वहीं मारपीट की घटना सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चारों ओर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
धौरहरा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ में तैनात एम्बुलेंस पर तैनात जनपद सीतापुर निवासी ईएमटी मधुकर मिश्रा व संविदा पर तैनात एमओ आयुष आरबीएसके टीम के डॉ.सुरेश चंद्र के बीच के बीच जमकर मारपीट हो गई।
जिसकी जानकारी धीरे धीरे कर शोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला धौरहरा पुलिस के पास पहुच गया।
जिसको गंभीरता से लेते हुए अपराध निरीक्षक राजू राव ने मारपीट होने की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस बाबत अपराध निरीक्षक राजू राव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है,जांच की जा रही है । दोनों पक्षों को विभागीय अधिकारियों ने भी बुलाया है ।
बुधवार को रात लिखी गई थी मारपीट की पटकथा
रमियाबेहड़ सीएचसी में तैनात संविदा डॉक्टर सुरेश चंद्र ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को रात करीब 10 बजे ईएमटी मधुकर मिश्र शराब के नशे में धुत होकर उनकी कार का शीशा ईंट मारकर तोड़ दिया था।
उसके बाद उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं ईएमटी मधुकर मिश्र व उनके अधिकारियों की माने तो उक्त डॉक्टर उसके ऊपर कार का शीशा तोड़ने का झूठा आरोप लगाकर गुरुवार को अपने साथियों के साथ ईएमटी मधुकर मिश्रा को मारापीटा है। जिसकी शिकायत विभाग के साथ साथ पुलिस से भी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ