पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के उमरिया ग्राम सभा करीब एक माह से लकड़बग्घे के आतंक व दहशत में परेशान लोगों को लकड़बग्घे की मौत खुद दिखाई दे रही हैं वहीं पर सूत्रों की माने लकड़बग्घे के लोगों ने हमला कर मार दिया ।
इस घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी टिकरी रेंज विनोद कुमार नायक ने बताया घटना की जांच कर ही कुछ बताया जा सकता है टीम भेज दी गई है,
क्षेत्र के उमरिया ग्राम सभा में पिछले 1 माह से ग्राम सभा के आबादी के पास लकड़बग्घे के देखने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त था ,,करीब 1 सप्ताह तक वन विभाग की टीम के द्वारा चिन्हित स्थान के आसपास कांबिंग की गई और लकड़बग्घे को पकड़ने का प्रयास किया गया ।
लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद लकड़बग्घा पकड़ में नहीं आया एक बार तो वह जाल को काट कर भी वापस भाग गया,
ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया बुधवार की देर शाम अमृत सरोवर तालाब के आसपास लकड़बग्घे के पैरों के चिन्ह दिखाई दिया और ग्रामीणों को लकड़बग्घे का आबादी के आसपास दिखाई देने से आज सुबह सूचना मिली की लकड़बग्घा मृत पड़ा हुआ।
इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई, कुछ लोगों की माने तो लकड़बग्घे को लोगों ने मार डाला इस मामले में क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार की सूचना मिली है मौत के कारणों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ