रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। राजस्थान के उदयपुर में युवक की गला काटकर निर्मम हत्या के मामले में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी हीरालाल को सौंपा है।
जिसमें दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन का स्टेटस लगाने पर हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर हिंदू समाज आहत है और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ फांसी की सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।
इस हत्या से समाज में तालिबानी हुकूमत का संदेश देकर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। जिसपर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ज्ञापन में हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता मोहित पांडेय एवं कार्यकर्ता सुनील सिंह, संतोष अवस्थी, राकेश सिंह, अनिल सिंह, अंगद सिंह, अंकुश सिंह, अंकुर पुरवार, विकास सिंह, बृजेंद्र प्रताप, लवकुश सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ