रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह व महामंत्री बाबादीन मिश्र के अगुवाई में तहसील परिसर में बैठक हुई।
इसके बाद अधिवक्ताओं ने पांच मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित कर ज्ञापन उपजिलाधिकारी हीरालाल को सौंपा।
ज्ञापन में साथी अधिवक्ता पर हुए हमले में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने, उपजिलाधिकारी के आदेश की एसएचओ के द्वारा अवहेलना करने।
साथ ही पुलिस चौकी प्रभारी को अधिवक्ता पर हमला कराने में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
अधिवक्ताओं ने कहा कि मांगों के पूरा न होने तक समस्त साथी अन्दोलित रहेगें।
कहा कि हड़ताल के समय विवादित वादों को चोरी से निस्तारण सुनवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए।
मांगों को पूरा होने तक अधिवक्ता तहसील परिसर में नारेबाजी कर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ