रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से घाघरा नदी के जलस्तर में गुरुवार सुबह एक मीटर से अधिक का इजाफा हुआ है।
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा नदी अब भी खतरे के निशान से 1.89 सेमी नीचे बह रही है।
बीते तीन दिनों में नदी के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिससे बाढ़ क्षेत्र के लोगों में बेचैनी बढ गई है।
आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी 104.186 मीटर पर बह रही है। इसका डेंजर लेवल 106.07 मीटर है। नदियों का कुल डिस्चार्ज 1 लाख 53 हजार 8 क्यूसेक है।
गिरिजा बैराज से 1 लाख 25 हजार 721 क्यूसेक और शारदा बैराज से 16 हजार 200 क्यूसेक पानी पास किया गया।
वहीं सरयू बैराज से 11 हजार 87 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बाढ खंड के एई अमरेश सिंह का कहना है कि बंधो को तेजी से तैयार किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ