गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राजस्थान के उदयपुर में हुई जघन्य हत्याओं के विरोध को लेकर गुरूवार को यहां बजरंग दल ने चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।
हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के पुतला फूंकने के प्रयास को लेकर पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।
इसके बावजूद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुतला नहीं फूंकने दिया। पुलिस कार्यकर्ताओं के हाथ में लहरा रहे पुतले को छीनकर कोतवाली उठा लायी।
सीओ ने साफ कहा कि सरकार द्वारा पुतला फूंके जाने की अनुमति नही है। राजस्थान में उदयपुर में हुई हाल ही में हत्या की घटना के विरोध में दोपहर पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता चौक पर एकत्रित हुये। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना को लेकर आक्रोश जताया।
चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जुटने की जानकारी मिलते ही कोतवाल कमलेश पाल भारी फोर्स के साथ पहुंच गये।
इसी बीच सूचना पर सीओ रामसूरत सोनकर भी वहां पहुंच गये। सीओ ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने से मना किया।
इस पर कुछ देर तक सीओ व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। हालांकि पुलिस पुतले को कब्जे में लेकर अपने वाहन से कोतवाली उठा ले आयी।
कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर घटना को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। चौक से बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर पुलिस ने माहौल को शांत कराया।
इस मौके पर संजय उपाध्याय, मोहनलाल, जुगनू, बृजेश शुक्ल, सुशील, लवलेश, नागेन्द्र भूषण, चंचल, पंकज, रजनीश, आनन्द, शिवांशु, सिप्पू आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ