विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ के मान्धाता कोतवाली परिसर से है जहां उपजिलाधिकारी सौम्य मिश्रा और सीओ रानीगंज डॉo अतुल अंजान त्रिपाठी ने क्षेत्र के धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की बैठक में उपस्थित प्रशासन ने आगामी जुमे की नमाज को लेकर धर्म गुरुओं के साथ सामाजिक सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं व सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया, बैठक में क्षेत्राधिकारी डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों से विस्तार से चर्चा करते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अपील की गई।
थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ा विवाद ना खड़ा किया जाए अगर किसी भी तरह की समस्या है तो उसे आपसी सहयोग और तालमेल से हल किया जाए अगर नहीं निपटे तो हमारे समक्ष रखा जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ