विनोद कुमार
प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज से उ0नि0 हरेिन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौहारी के रामलीला मैदान से 02 व्यक्ति 1- मो0 तारिक पुत्र माजिद अली निवासी दरियापुर, मुन्नी का पुरवा थाना रानीगंज, व 2- तवरेज खांन उर्फ तब्बू उर्फ अतीक खान पु्त्र सगीर अहमद निवासी पूरे गोलिया थाना रानीगंज को 04देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशःधारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ