Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कैलाश विजयवर्गीय को दिया सितारा ए इंदौर पुरस्कार 2022


पँश्याम त्रिपाठी

इंदौर : पिछले 24 सालों से हर साल होने वाले मशहूर कुश्ती दंगल सितारा ए इंदौर कुश्ती दंगल में देश के तमाम मशहूर पहलवानों ने हिस्सा लिया है |


सर्वविदित है की  इस कुश्ती दंगल के आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष समाज में अच्छा काम करने वाले चाहू मुखी प्रतिभा के धनी किसी व्यक्ति विशेष को सितारा ए इंदौर के खिताब से सम्मानित किया जाता है | 


इससे पहले ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले विश्व चैंपियन सुशील कुमार पहलवान, पद्मश्री महाबली सतपाल पहलवान, विश्व चैंपियन नरसिंह यादव पहलवान, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त पहलवान, अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर पटेल पहलवान और अर्जुन पुरस्कार विजेता काका पवार पहलवान आदि महान हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। 


इसी कड़ी में आयोजन समिति ने निर्णय लिया था कि 12 जून 2022 को स्थानीय छोटा नेहरू कुश्ती स्टेडियम इंदौर में होने वाले इस कुश्ती दंगल में इस बार राजनीति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले इंदौर शहर की शान कैलाश विजयवर्गीय को सितारा ए इंदौर की उपाधि से नवाजा जाना चाहिए। 


लेकिन कैलाश जी ने आयोजन समिति से अनुरोध किया कि उन्हें राजनीतिक कारणों से 12 जून को त्रिपुरा में रहना है। 


इसी को देखते हुए आयोजन समिति ने दंगल से पूर्व ही सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बड़े सम्मान के साथ एकत्र होकर कैलाश जी को सितारा-ए-इंदौर के पुरस्कार से सम्मानित किया | 


जहां अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान कृपाशंकर पटेल और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक मानसिंह यादव पहलवान ने कैलाश जी को इस दंगल का महत्व समझाया | 


इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे, कृपाशंकर पटेल पहलवान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, आयोजन समिति के मान सिंह यादव, यूसुफ कुरैशी, संयोजक अमन यादव, बंटी शर्मा और स्वागत अध्यक्ष राजिक फरशीवाला, दंगल अध्यक्ष नरेश वर्मा, अपने समय के प्रसिद्ध पहलवान गम्मू कुरैशी उर्फ काला चीता, पूर्व तहसीलदार धर्मराज प्रधान, मोहित यादव, जिलानी कुरैशी, उदय यादव, शाकिर कुरैशी, रणवीर यादव और मोहित गिरी गोस्वामी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे